Ganesh aarti pdf in hindi
गणेश जी की आरती हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है: और इन्हें प्रथम पूजनीय माना जाता है और गणेश जी की आरती को तन मन से गाया जाता है. भगवान गणेश जी भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र माने Jate hein.
गणेश जी की आरती को सेव कर पढ़े.. जब मन करे (Download Ganesh Aarti in PDF, JPG): आप इस आरती को पीडीएफ में डाउनलोड, जेपीजी रूप में भी कर सकते हैं। इस आरती को DOWLOAD करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करें।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
एकदन्त दयावन्त चार भुझा धारी
माथे सिन्दूर सोहे मूश की सवारी
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लडूवन का भोग लगे संत करे सेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
अंधन को आँख देत कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया
सूर स्याम सरन आये सफल कीजे सेवा
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
दिनन की लाज रखो सुम्भ सतुकरि
::::कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी ::::
हमारे देश में गणेश जी की पूजा बहुत ही पवित्र रूप से मनाया जाता है
इनकी आरती हर एक शुभ कार्य से पहले गाई जाती है
गणेश जी की आरती को हिंदू धर्म में सर्वोत्तम माना गया है.
उदाहरण के तौर पर सबसे अधिकभव्य रूप में आप भारत के सबसे प्रसिद्ध राज्य महाराष्ट्र.
सबसे अधिक गाया जाने वाला शहर
मुंबई में गणेश जी की पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है
इनकी बहुत बड़ी मूर्तियां बनाई जाती हैं हजारों लाखों की संख्या में लोग इस पूजा में भाग लेते हैं,
इनकी आरती को गाया जाता है.
लोगों में बहुत ही उत्साह रहता है जब पूजा को यानी गणेश पूजा को मनाया जाता है
लेकिन भारत के और भी अन्य शहर हैं
जो उतनी ही हर्षोल्लास के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना में अपना योगदान देते हैं
हालांकि गणेश जी की आरती हिंदू धर्म के हर एक घर में रोजगारी जाती है और इनकी आरती की जाती है.